व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन में मची हलचल के बदस्तूर जारी रहने का संकेत देते हुए सोमवार को बताया कि खुफिया सेवा के प्रमुख अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। खुफिया सेवा पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के दौरे पर आने वाले राष्ट्र अध्यक्षों की सुरक्षा का जिम्मा होता है।
चीन की बहुउद्देशीय परियोजना वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) अब अमेरिका के लिए भी चिंता बनती जा रही है। पहले चीन की ये परियोजना भारत के पड़ोसी देशों तक ही सीमित थी, लेकिन अब ये अमेरिका के पड़ोसी देशों तक भी पहुंच गई है।
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारी डेविड मालपास को विश्वबैंक के 13वें अध्यक्ष चुने गए। विश्वबैंक के कार्यकारी बोर्ड ने आम सहमति से 63 वर्ष के मालपास का विश्वबैंक के 13वें अध्यक्ष के रूप में चयन किया। वह फिलहाल वित्त विभाग में अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप मंत्री है। उनका कार्यकाल 9 अप्रैल से 5 साल के लिए होगा। बता दें कि सभी 13 अध्यक्ष अमेरिकी हैं।
आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की कूटनीति ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) और यूरोपियन संघ (EU) पहले ही पाक समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद को प्रतिबंधित करने के पक्ष में हैं।
अमेरिका के 43 सांसदों ने चीन में मानवाधिकार हनन मामले को लेकर शिनजियांग प्रांत के प्रमुख एवं कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेता चेन कुआनगुओ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट के 24 और निम्न सदन प्रतिनिधि सभा के 19 सांसदों ने पत्र लिखकर बताया कि चीन में उइगर मुसलमानों के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार पर ट्रंप प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होनें कहा कि चीन में मानवाधिकार उल्लंघन मामले में दोषी कंपनियों के नाम भी उजागर किए जाने चाहिए।
अमेरिकी सांसदों ने चीन में उइगर अल्पसंख्यकों के कथित उत्पीड़न के आरोप में शिंजियांग क्षेत्र के उच्चाधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की बुधवार को मांग की. विभिन्न दलों के 24 सांसदों और प्रतिनिधि सभा के 19 सदस्यों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर करके अमेरिका से अधिकारों का उल्लंघन करने वाली चीन की कंपनियों के बारे में भी जानकारी देने की मांग की है. सांसदों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से उत्तरपश्चिम शिंजियांग क्षेत्र में कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव चेन क्युआनगुओ पर शिकंजा कसने को कहा.
अमेरिका ने मंगलवार को कहा है कि वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करेगा। बता दें चीन ने मसूद अजहर को बचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की काउंसिल के अन्य सदस्यों के फैसले को दरकिनार कर दिया था।
भारत के उपग्रह भेदी मिसाइल परीक्षण (ए-सैट) 'मिशन शक्ति' पर अमेरिका के सरकारी रक्षा संस्थान नासा की प्रतिक्रिया आखिर आ गई है। नासा ने भारत के मिशन को बेहद 'भयानक' बताते हुए कहा कि इसकी वजह से अंतरिक्ष की कक्षा में करीब 400 मलबे के टुकड़े फैल गए हैं। नासा के मुताबिक, इससे आनेवाले दिनों में इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों के लिए नया खतरा पैदा हो गया है। नासा की तरफ से यह बात उनके प्रमुख जिम ब्रिडेनस्टाइन ने कही। सोमवार को नासा के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत द्वारा पांच दिन पहले किए गए टेस्ट का जिक्र किया।
नेपाल में बारिश और तूफान ने कहर बरपाया है. भारी बारिश और भयंकर तूफान की वजह से अबतक 27 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. ‘हिमालयन टाइम्स' के मुताबिक यह तूफान दक्षिणी जिले बारा और पास के परसा में शाम के समय आया. जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. खबरों के मुताबिक कम से कम 27 लोगों की मौत हो गयी और 400 लोग घायल हो गए. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.
पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए अमेरिका ने फिर एक बार लताड़ लगाई है। वहीं आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर रहे भारत के काम को सराहा है। अमेरिका ने फिर दोहराया कि आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई में वह भारत के साथ है। काउंटर टेररेजम जॉइंट ग्रुप की वाशिंगटन में हुई एक बैठक में अमेरिका ने ये बातें कहीं। इस बैठक में बयान साझा करते हुए भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवादी संगठनों को रोकने के लिए जल्द ठोस कदम उठाने का दबाव बनाया।